पटना : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से आज प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें मंत्री जमा खान सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मंत्री जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। साल 2024-25 में विद्यालय के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
नालंदा, जमुई और कैमूर जिलों में विद्यालय का निर्माण होगा। 12 जिलों में आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया गया है। 13 विद्यालयों के संचालन के लिए शैक्षणिक पर बहाली होगी। शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक पर 481 पदों पर बहाली होगी।
मंत्री जमा खान ने कहा कि साल 2024-25 में नालंदा जमुई कैमूर जिलों मे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु स्वीकृती प्रदान की गई। 12 जिलों मे आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की गई। वक्फ बोर्ड के सीईओ खुर्शीद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे की शिकायते आई हैं। जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पटना में भी वक्फ बोर्ड के कब्जे से जुड़ी शिकायते आई हैं। उस पर भी काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : मंत्री जमा ने कहा- वक्फ बोर्ड पर केंद्र सरकार जब बिल लाएगी तो तब देखेंगे
यह भी देखें :
अविनाश सिंह की रिपोर्ट