बेतिया : आन बान शान से पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय महाराजा स्टेडियम में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री जनक राम ने 76वां गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कर सलामी दी। इस मौके पर बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर आईसीडीएस, उद्योग विभाग और परिवहन विभाग के साथ कई विभागों द्वारा झाकियां निकाली गई। साथ ही एनसीसी व जवानों द्वारा झंडे की सलामी दी गई।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह मंत्री जनक राम वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आजादी के समय दिए बलिदानों को याद करते हुए नमन किया। भारत सरकार व बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। पंचायत में उत्क्रिष्ट कार्यो व सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए लौरिया प्रखंड के सिसवनिया व बेलवा पंचायत के मुखिया को मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़े : आरा, पूर्णिया, नवादा और मधेपुरा में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट