मोकामा : मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच तनाव और ज्यादा गहरा गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि सोनू-मोनू गिरोह ने तड़के हेमजा गांव में मुकेश सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर खुलेआम चुनौती पेश कर दी है। अपराधियों ने 15 राउंड फायरिंग कर मुकेश सिंह को धमकी देकर जंग का खुला ऐलान कर दिया है। मुकेश सिंह के घर की खिड़की पर भी गोली चलाई गई है। सोनू-मोनू ने गोलीबारी कर साफ शब्दों में कहा कि अब तुम्हारे परिवार को कोई नहीं बचा पाएगा। तड़के हुई घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी हेमजा पहुंच कर विरोध जता रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार भी हेमजा पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े : Mokama में बनी है गैंग की स्थिति, फिर से हुई फायरिंग
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट