मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दो दिवसीय International Conference on Mechanical & Industrial Technologies विषय पर आयोजित कार्यक्रम का बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से आयोजित किया गया है। जिसमें काफी संख्या में देश प्रदेश के वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल हुए।
तकनीक से तरक्की की दिशा में बिहार को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है – मंत्री कृष्ण कुमार मंटू
इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक से तरक्की की दिशा में बिहार को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सभी विधानसभा में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। नए स्टार्टअप के लिए उद्यमियों के साथ सरकार और विभाग कम से कदम मिलाकर खड़ा है। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आगे जाकर पहले आओ पहले पाओ का लाभ उठाएं।
यह भी देखें :
इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में पहली बार हो रहा है – डॉ. मिथिलेश कुमार झा
वहीं MIT इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में पहली बार हो रहा है। डेलिगेट्स द्वारा जमा कराए गए रिसर्च पेपर से इंजीनियरिंग के छात्रों को नई-नई चीजों को समझने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े : IRCTC ‘भारत गौरव ट्रेन’ के माध्यम से कई धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights