गढ़वा. जिले के सोनपुरवा में हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए महिला कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 70000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बने इस कॉलेज का दो मंजिला मकान है। इस पर 12.87 करोड़ रुपये की लागत आई।
गढ़वा के सोनपुरवा में महिला कॉलेज का उद्घाटन
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि गढ़वा जिले के सोनपुरवा में इस महिला कॉलेज के बन जाने से महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए यह काफी कारगर साबित होगी। इस कॉलेज में भौतिकी, रसायन शास्त्र, कंप्यूटर, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भू-विज्ञान आदि की पढ़ाई होगी एवं संबंधित विषयों की प्रयोगशाला की सुविधा भी उपलब्धि कराई गई है।
विद्यालय में पुस्तकालय की भी सुविधा है तथा दिव्यांग छात्राओं के लिए विशेष प्रावधान के तहत रैंप और पीएच शौचालय आदि की भी सुविधा प्रदान की गई है। विद्यार्थियों की एक्स्ट्राकरिकुलर गतिविधियों के लिए कोर्ट यार्ड की सुविधा की गई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम समेत कई मौजूद रहे।
Highlights