रांची. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात करती है। कहां है बांग्लादेशी घुसपैठी बीजेपी बताएं। अगर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी है तो इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है।
मिथिलेश ठाकुर का बड़ा बयान
वहीं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अलग परिपेक्ष में बयान दिया था। झारखंड पहले बिहार का अंग था और मैं भी गर्व से कहता हूं कि मैं भी बिहारी हूं और जन्मजात झारखंडी हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड का खाता हूं और सेवा भी झारखंड में मंत्री के रूप में कर रहा हूं। सभी समुदाय का झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में स्वागत करती है। इंडिया गठबंधन सभी को समान रूप से देखता है।
वहीं झारखंड में विधानसभा का मानूसन सत्र चल रहा है। भारी हंगामा की वजह से सदन की कार्यवाही कल मंगलवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी। 12: 30 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में चले आए। भारी हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
वहीं सत्र शुरू होते ही झारखंड में घुसपैठिए और डेमोग्रीफी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने इसको लेकर जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर तख्ती लेकर भारी विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नेराबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
Highlights
















