दूसरे खादी मॉल का मुजफ्फरपुर में मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन

दूसरे खादी मॉल का मुजफ्फरपुर में मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बिहार में दूसरा मुजफ्फरपुर जिला में खादी मॉल का उ‌द्घाटन उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा किया गया। यह खादी मॉल मुजफ्फरपुर जिला के गौशाला रोड में 41500 (हजार) वर्गफीट में निर्माण पीएम गति शक्ति योजना के तहत किया गया है। मॉल के शुभारंभ से स्थानीय कारीगरों और स्वदेशी उत्पादों को एक मंच मिलेगा, जिससे खादी की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा। ग्राहक स्वदेशी वस्त्रों और हस्तशिल्प का काफी उत्पाद मौजूद है। मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद थे।

बिहार राज्य खादी ग्रामो‌द्योग बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उत्येक शहर और प्रमंडल में खादी मॉल खोलने का निर्णय लिया गया। जिससे पूर्व से लगभग प्रदेश के पांच हजार कतिन एवं लगभग एक हजार बुनकर को बाजार उपलब्ध कराया जाना है।

यह भी देखें :

इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि खादी मॉल मुजफ्फरपुर के माध्यम से खादी ग्रामो‌द्योग, मुख्यमंत्री उधमी योजना, लघु उ‌द्यमी योजना, स्टार्ट-अप योजना, PMEGP, PMFME, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार सरकार के अन्य योजना के लाभार्थी को बाजार उपलब्ध किया जाएगा। खादी के साथ-साथ स्थानीय उत्पादन को भी मार्केट मिलेगा। अर्बन हाट के रूप में विकसित करते हुए इसे प्रमंडलीय स्तर पर खोलने की कवायद तेजी से की जा रही है।

यह भी पढ़े : CISF के कमांडेंट डॉ. पंकज साह द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: