Sultanganj पहुंचे मंत्री संतोष सिंह, कहा ‘श्रावणी मेला में कांवरियों को मिलेंगे सुविधाएं’

भागलपुर: भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम में आज श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह पहुंचे और गंगा घाट समेत कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। मंत्री के पहुंचने पर जिला व प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार, जदयू अनुसुचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह समेत भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अजगैवीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती की पूजा अर्चना की। अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर गंगा घाट एवं कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों को श्रावणी मेला में आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कांवरियों को बेहतर सुविधा की विधायक ने की मांग
इस दौरान विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू एवं जदयू अनुसुचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास ने श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा की मांग की और नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने मांग पत्र का ज्ञापन मंत्री संतोष कुमार सिंह को सौपा।

इस दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि कांवरियों के लिए बेहतर सुविधा के लिए विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जो श्रावणी मेला से पहले ही तैयारी कर ली जाएगी। उन्होंने सड़क की जर्जर व्यवस्था पर कहा कि बाईपास रोड से कांवरियों को गंगा घाट तक सुरक्षित सुविधा दी जाएगी। सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम रखने के सवाल पर कहा कि हम सर्मथन देते हैं। अजगैवीनाथ धाम नाम के लिए संसद में रखा जाएगा और श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए भारत सरकार को पत्र भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में डीएम ने शुरू किया संपूर्णता अभियान

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट

Sultanganj Sultanganj Sultanganj Sultanganj

Sultanganj

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img