एनडीए के अभिनंदन समारोह में मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
नालंदा : चुनाव में अपार जीत के उपलक्ष्य में एनडीए कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में मंत्री बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार एमएलसी रीना भी मंच पर मौजूद रहे।
अफवाह फैलाने वालों को जनता ने दी सजा – बोले मंत्री श्रवण कुमार
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों ने वोट चोरी का ढिंढोरा पीटकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है। बड़े-बड़े नेताओं ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर अफवाह फैलाने और चुनाव में फायदा लेने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह प्रयास पूरी तरह विफल रहा।
बिहार में हार के बाद विपक्ष उत्तरप्रदेश में वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है
मंत्री ने कहा कि बिहार में जब वोट चोरी का मुद्दा सफल नहीं हो सका तो अब विपक्ष उत्तर प्रदेश में इसी मुद्दे को उठा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम दो जगह मतदाता सूची में है, तो उसे एक जगह रखना और दूसरी जगह से नाम हटाना गलत नहीं है। जनता ने महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों पर समेट दिया और वोट चोरी का शोर मचाने वालों को उचित सबक सिखाया।
जीविका दीदियों के समर्थन से बनी प्रचंड बहुमत वाली सरकार
श्रवण कुमार ने जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदियां पूरी तरह अटल रहीं और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया। इसी का परिणाम है कि आज बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी है।
सांसद ने कहा आय अधिक संपत्ति मामले पर सरकार जरूर करे कार्रवाई
वहीं ने नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार लालू प्रसाद यादव की संपत्ति जब्ती के सवाल पर कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत यदि किसी भी जनप्रतिनिधि के पास आय से अधिक संपत्ति पाई जाती है, तो सरकार को उसे जब्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई संपत्ति का उपयोग सरकार जनहित में कर सकती है, जैसे वहां सरकारी स्कूल खोलना या बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाना।
मिथुन कुमार,संवाददाता नालंदा
Highlights

