मंत्री श्रवण ने कहा- अपने फंसे लोगों को लाने में भारत सरकार है सक्षम

मंत्री श्रवण ने कहा- अपने फंसे लोगों को लाने में भारत सरकार है सक्षम

पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बांग्लादेश की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रवण कुमार ने बांग्लादेश में हो रहे बवाल पर कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर केंद्र सरकार इसका हल निकालने के लिए तैयार है। उन्होंने यूक्रेन में फंसे छात्रों का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से यूक्रेन से रेस्क्यू कर बिहार सरकार ने बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाया था।

श्रवण कुमार ने कहा कि किसी देश में कोई घटना या दुर्घटना होती है तो भारत सरकार उसके लिए सक्षम है। वहीं बिहार के सवाल पर उन्होंने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सब मामलों में संवेदनशील है। बिहार के जितने भी लोग वहां रह रहे हैं वह सकुशल बिहार वापस आएंगे। वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर उन्होंने कहा की तरह-तरह की सोच के लोग इस देश में रहते हैं और यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है। लेकिन पूरा देश दुनिया शांति भाईचारा और अमन चाहता है और यह संदेश भारत से पूरे विश्व में जाता है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के तानाशाह वाले बयान पर उन्होंने कहा कि देश आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल एवं तीसरी बार को प्रधानमंत्री के शपथ लिए हैं।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश मामले में अलर्ट मोड पर बिहार सरकार – विजय चौधरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: