छपरा : हनुमान चालीसा पर दिए गए विवादित बयान पर बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री व छपरा के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने खुलकर बोला। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि मीडिया के द्वारा तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। वहीं उन्होंने हनुमान चालीसा पर लाइसेंस लेने की बात के बारे में कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। वह तिलक और टोपी दोनों का सम्मान करते हैं। मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि हम जुलूस में लाइसेंस की बात हमने की थी ना कि हनुमान चालीसा पढ़ने की लाइसेंस की बात की थी। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन के लिए लाइसेंस लेनी पड़ती है।
Highlights
यह भी पढ़े : अंग प्रदेश भागलपुर में PM की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 4 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात
यह भी देखें :
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट