Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मंत्री तेजप्रताप ने राजेंद्र नगर में 3 पार्कों का किया उद्घाटन, लगाया पौधा

पटना : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज पटना के राजेंद्र नगर में तीन पार्कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग का जो संरक्षित क्षेत्र है उसे कैसे ठीक से सवारना है कैसे बचाना है। पर्यावरण को कैसे ठीक रखना है। उसको लेकर पार्कों की व्यवस्था को भी जबसे विभाग ने संभाला है तबसे वैसे पार्कों को चिन्हित करके जिसकी स्थिति ठीक नहीं है। उसमें पेड़ पौधा लगाकर उसे हरा भरा बनाकर स्थानीय लोगों के लिए सुबह शाम टहलने और व्यायाम करने के लिए विभाग काम कर रही है। आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है।

तेजप्रताप यादव ने आज एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को ठीक रखने का संदेश भी दिया है। खास करके पटना के लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि उनके लिए अब टहलने और स्वस्थ रहने के लिए पार्कों की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोग चाहते हैं कि पार्क में पौधा लगा सके तो उनको लगाने से कोई मना नहीं करेगा। वह ऐसा नेक काम कर सकते हैं।

https://22scope.com/nyay-yatra-tejpratap-yadav-will-bring-to-the-fore-lalus-fight-for-social-justice/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe