बेगूसराय: बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फिर उसकी हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंक दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी के साथ ही तनाव व्याप्त हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर नवटोलिया गांव की है जहां अपराधियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
मामले में मृतिका के परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने माता पिता के साथ खगड़िया के गोविंदपुर से नवटोलिया एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आई थी। यहां एक दिन अचानक बच्ची लापता हो गई और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह किसी ने बताया कि बच्ची का शव मक्के के खेत में है जहां शव को देख कर साफ पता चल रहा है कि अपराधियों ने पहले उसके साथ दरिंदगी की फिर हत्या कर दी।
परिजनों ने कहा कि उनकी किसी कोई दुश्मनी नहीं है फिर भी न जाने अपराधियों ने उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 4 Days से लापता युवक का शव गांव के तालाब से हुआ बरामद, परिजनों ने…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Begusarai Begusarai Begusarai