Patna राष्ट्रीय जनता दल के पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक खत्म हो गयी, लेकिन उसके बाद भी इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि मीसा भारती एक बार फिर से राज्य सभा जा रही है या नहीं. इसके साथ ही वह दूसरा कौन है जिसे राजद राज्य सभा भेजने वाला है.
दरअसल संसदीय समिति की बैठक समाप्त होने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों में दो चिट्ठियां है, इन्ही चिट्ठियों में उन दो दावेदारों की किस्मत कैद है, जिन्हे राजद की ओर से राज्य सभा भेजा जाना है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह इस चिट्ठी को तेजस्वी यादव के पास लेकर जाएगें, जिसके बाद इस चिट्ठी को दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से को भेजा जाएगा. लालू यादव के हस्ताक्षर के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि राजद की ओर से किस-किस को राज्य सभा भेजा जाएगा.
यहां बता दें कि अपने बहुमत के आधार पर राजद दो सदस्यों को राज्य सभा भेज सकता है. मीसा भारती की राज्य सभा की सदस्यता इसी महीने समाप्त होने वाली है. माना जा रहा है कि इसमें एक सीट मीसा भारती को मिल सकता है, जबकि दूसरी सीट किसी अल्पसंख्यक को दी जा सकती है.
आज रांची पहुंच रहे लालू प्रसाद, 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले पर आएगा फैसला
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू के साथ तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा हुए शामिल
मीसा भारती पर राजद में सस्पेंस कायम, तेजस्वी यादव ने कहा पार्लियामेंट्री बोर्ड में होगा फैसला
बचपन के प्यार में बोल्ड हुए तेजस्वी, एलेक्सिस रसेल से रचाई शादी
Big Breaking- विधान सभा अध्यक्ष से तकरार मामले में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक जारी