Highlights
Bokaro: जिले के गोमिया प्रखंड की गुरुडीह पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी के लापता होने की खबर से जहां पूरा इलाका पिछले कई दिनों से चिंतित था, वहीं रविवार को राहत भरी खबर सामने आई। बोकारो पुलिस ने रांची पुलिस की सहायता से सपना कुमारी को रांची से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
2 अक्टूबर से थी लापता
जानकारी के अनुसार मुखिया सपना कुमारी 2 अक्टूबर से लापता थी। उनके अचानक गायब होने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच कई तरह की चर्चा तेज थी। परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद बोकारो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हुई सफलता
पुलिस ने मुखिया की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार उनकी तलाश जारी रखी। कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इसी दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रांची में सर्च ऑपरेशन चलाया और उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में जुटी पुलिस
सपना कुमारी को रांची से लाकर बोकारो लाया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इन दिनों कहां थी, किन लोगों के संपर्क में रही और लापता होने के पीछे क्या कारण थे। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जा सकेगा।
ग्रामीणों में राहत, लेकिन कई सवाल बाकी
मुखिया के सुरक्षित मिलने की खबर से गुरुडीह पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में राहत और खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बोकारो पुलिस और रांची पुलिस की तत्परता की सराहना की है। हालांकि, यह सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर सपना कुमारी अचानक कैसे और क्यों लापता हुई।
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इस पूरे मामले के बाद स्थानीय प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।