निरसा (धनबाद) : निरसा विधानसभा के एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत भवन के पीछे निमडंगाल तालाब में शुक्रवार को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने छठ घाट का शिलान्यास किया. लगभग 2 लाख 81 हजार की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया.
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने ग्रामीणों की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि छठ पूजा को लेकर वे निरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में छठ घाट का निर्माण करवा रही हैं, ताकि छठव्रती को पूजा के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा