दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला एवं प्रदर्शनी का विधायक बेबी कुमारी ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : जिला के मुसहरी प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह उद्यान सेमिनार का मुख्य अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड और कृषि उपकरण की चाबी भेंट की।
40 से 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध
इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के कृषि विभाग के स्टॉल के अलावे कृषि यंत्र और उद्यान से संबंधित स्टॉल लगाए गए। इस कृषि मेला में कुल 91 तरह के कृषि यंत्रों पर 40% से लेकर 80% तक का अनुदान दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि महंगे से महंगा यंत्र भी एक छोटे किसान की पहुंच में हो। जिले के किसानों में यांत्रिकरण को लेकर जो उत्साह है, वह आंकड़ों में साफ दिखता है। जिले में 5,570 भौतिक लक्ष्य के मुकाबले हमें 9,580 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह किसानो की जागरूकता को दर्शाता है।
किसानों ने ऐसे आयोजन को बताया लाभकारी
इस कृषि यंत्रीकरण मेला में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड निवासी 10 एकड़ में खेती करने वाले किसान अबू हसन ने कृषि अनुदान पर रीपर बाइंडर और किसान चंदन कुमार साहनी पंप सेट अनुदान पर पाकर काफी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। मुझे बताया इस प्रकार के कृषि मेले का आयोजन किसानों के लिए लाभकारी है।
कृषि और किसानों के विकास के लिये पीएम मोदी हमेशा प्रयासरत — विधायक बेबी कुमारी
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक खेती और किसानों की आय में वृद्धि के दिशा में लगातार कार्य कर रही है। किसानों को कृषि मेला में अनुदानित दर पर कृषि सामग्री और यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : पूर्वी चंपारण में निगरानी के हत्थे चढ़ी महिला पर्यवेक्षिका,घूस की रकम से साथ गिरफ्तार
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

