Ranchi हिंसा पर बोले विधायक सीपी सिंह- उपद्रवियों को बचा रही सरकार

विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिरों पर किया हमला

रांची : रांची हिंसा पर बीजेपी विद्यायक सीपी सिंह ने कहा कि

10 जून को एक विशेष समुदाय के लोगों ने हाथों में हथियार और

पत्थर लेकर मेन रोड में हनुमान मंदिर और काली मंदिर पर हमला किया.

लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पुलिस विवश होकर देखती रही.

उन्होंने कहा कि मेरा यह अनुमान है पुलिस के हाथ राज्य सरकार ने पहले ही बांध दी थी.

यही कारण है कि उपद्रवी और आक्रमक हो गये.

वही बात है कि जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का.

जेएमएम और कांग्रेस पर लगाये आरोप

राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सीपी सिंह ने कहा कि

सरकार पहले भी उपद्रवियों को बचा रही थी और आज भी बचा रही है. सरकार नहीं चाहती है कि इन पत्थर बाज उन्मादी की गिरफ्तारी हो. यह वोट बैंक के लिए जेएमएम और कांग्रेस के लोग कर रहे हैं. यह नई बात नहीं है, पहले भी नीचे गिरते रहे और आज भी गिरे हुए हैं.

केस दर्ज करने से रोक रही है सरकार

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पोस्टर हटाने से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सोशल मीडिया में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में लोग देख रहे हैं कि कौन पत्थर फेंक रहा है. राज्य सरकार पुलिस को केस दर्ज करने से भी रोक रही है. नहीं तो सिटी एसपी, एसएसपी और पुलिस के जवान मार नहीं खाते रहते.

मंदिरों पर किया हमला

जेएमएम के आरोप पर पलटवार करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यह जेएमएम और कांग्रेस वाले बेशर्म की तरह बात करते हैं. जब एक समुदाय विशेष के लोग जिसे शांतिदूत भी कहते हैं, उन लोगों ने मंदिरों पर हमला किया. इससे सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा क्या. उनको यह अधिकार मिला हुआ है कि वह हमारे मंदिरों पर हमला करते रहे. क्या इससे सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ेगा. लेकिन हमला करने वाले गिरफ्तार हो जाएंगे

रांची पुलिस ने किया बचाव

नवाज चिश्ती की गिरफ्तारी पर सीपी सिंह ने कहा कि एक एडमिन चिश्ती नहीं है. हिंसा में कई सारे उग्रवादी और मवाली थे, जिन्होंने पत्थर फेंका. सभी लोग आक्रमक थे, और रांची पुलिस उनके बचाव की भूमिका रहा.

कार्रवाई नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

सीपी सिंह ने कहा कि अगर आपको यूपी मॉडल पर कार्रवाई नहीं करना है तो झारखंड मॉडल के तहत कार्रवाई करे. झारखण्ड का कानून इनलोगों को बचाने में लगा हुआ है. इन पर आईपीसी के तहत कार्रवाई हो. सभी आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे में कैद है, उनकी गिरफ्तारी करे. सरकार से बीजेपी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो शांति पूर्ण तरीके से सड़क पर उतरेंगे.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 14 =