देवघर : झारखंड विधानसभा याचिका समिति की बैठक का आयोजन परिसदन देवघर में किया गया. इस दौरान कांग्रेस की रामगढ़ विधायक ममता देवी और गोड्डा भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल की अध्यक्षता में विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. देवघर जिला अन्तर्गत चल रहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई, और देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों के याचिकाकर्ताओं की वस्तुस्थिति और किए जा रहे समाधानों से अवगत हुए.
सदस्यों ने जिला के जन शिकायत कोषांग में आए मामलों की विभाग वार समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन के लिए नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा के क्रम में चल रहे विभिन्न योजनाओं के स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे सत्संग आरओबी का काम काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ है, जिसे लेकर आरओबी और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर उसे जल्द पूरा करने का निर्देश देने की बात कही गई. साथ ही बहुत जल्द ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे की बात सदस्यों ने की है ताकि मनरेगा से जुड़े कामों का वस्तु स्थिति जान सकें.
रिपोर्ट : कुलवन्त कुमार देवघर