Friday, August 1, 2025

Related Posts

Assam में MLA, मंत्री और अधिकारी अब खुद भरेंगे अपना बिजली बिल, सीएम ने कहा…

Assam : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरमा के फैसले से राज्य के माननीयों के साथ ही अधिकारी भी हैरान हो गए हैं। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जुलाई से राज्य के सभी विधायक, मंत्री और अधिकारी अपना बिजली का बिल स्वयं भरेंगे। अब राज्य सरकार उनका बिजली बिल नहीं भरेगी। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में बिजली की दरों में कमी की जाए और इसके लिए लोगों के आयकर का उपयोग लोगों के भलाई के लिए करना होगा।

उन्होंने कहा कि हम राज्य में वीआईपी कल्चर को खत्म करना चाहते हैं और अपने फैसले के साथ ही एक जुलाई से मैं और मुख्य सचिव अपना बिजली बिल खुद भरेंगे। हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को 2.5 मेगावाट नए सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि उनका मकसद अगले वर्ष अप्रैल तक बिजली दर एक रूपये प्रति यूनिट करने का है। इसके लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेजों के छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा। उन्होंने असम के लोगों से अपने घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने और बिजली बर्बाद नहीं करने की अपील की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Patna Airport को मिली उड़ाने की धमकी

Assam Assam Assam

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe