विधायक ने सदन में कोलेबिरा घाटी के चौड़ीकरण कराने की मांग उठाई

सिमडेगाः सदन में माननीय विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपनी बात रखते हुए कहा की NH 143 सिमडेगा-कोलेबिरा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है। मालूम हो कि इस रुट के बीच तीन जगहों फीकपानी मोड़, गहरानाला घाटी और छगरीबंधा घाटी में आए दिन दुर्घटना होते रहती है।

ये भी पढे़ं- दो पक्षों के मामूली विवाद में महिला ने हमला कर पुरुष का सिर फोड़ा

जिस कारण घंटों रोड जाम होती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विधायक ने आज सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया है कि इन तीनों जगहों पर सड़क का चौड़ीकरण किया जाए।

दुर्घटना स्पाॅट पर लोगों में भय का माहौल

घाटी और दुर्घटना स्पाॅट पर होने के कारण आवागमन करने वाले लोगों में भय का माहौल रहता है। इन तीन जगहों पर सड़क चौड़ीकरण हो जाए तो आम लोगों को काफी सुविधा होगी।

सड़क के बन जाने से जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी। विधायक द्वारा जिले के लिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।

Share with family and friends: