रांची में मोबाइल स्नैचिंग की घटना: युवती को गिरा कर छीना गया मोबाइल, गंभीर चोट आई

रांची में मोबाइल स्नैचिंग की घटना: युवती को गिरा कर छीना गया मोबाइल, गंभीर चोट आई

रांची: मोबाइल स्नैचिंग का एक और मामला सामने आया है, जब बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल छीन लिया। घटना मंत्री हफीजुल अंसारी के कार्यक्रम स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई।

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शहीद मैदान से जगन्नाथपुर मंदिर की ओर जानेवाली सड़क पर हुई इस घटना में युवती को काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ऑटो में बैठे वक्त मोबाइल छीना। जब युवती ने मोबाइल छोड़ने से इंकार किया तो अपराधियों ने उसे जोरदार धक्का दिया, जिससे वह ऑटो से गिर गई और गंभीर चोट आई।

युवती की पहचान सोनिया कुमारी के रूप में हुई है, जो गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र की निवासी हैं और रांची के डोरंडा कॉलेज में ग्रेजुएशन की छात्रा हैं। उसे स्थानीय लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में डोरंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे होश आया।

सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन को बस पर चढ़ाकर ऑटो से बिरसा चौक लौट रही थी, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसका मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Share with family and friends: