10वीं और 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र उत्तर सहित जारी

रांची: जैक के तहत झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आगामी वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर 10 वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उत्तर सहित मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है.

काउंसिल ने इसे विद्यार्थियों क सुविधा के लिए वेबसाइट प अपलोड भी कर दिया है. 10वीं में हिंदी ए व बी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू व गृह विज्ञान विषय का उत्तर सहित मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है.  गृह विज्ञान का पूर्णंक 70 होगा,जबकि अन्य विषयों का 80 रखा गया है.कुल 52 प्रश्न पूछे जायेंगे.

परीक्षा के दौरान तीन घंटे का समय दिया गया है. 52 प्रश्न में 30 तक बहुविकल्पी प्रश्न होंगे. इसमें चार विकल्प होंगे. प्रत्येक प्रश्न के एक अंक मिलेंगे, इसी प्रकार 31 से 38 प्रश्न अति लघु उत्तरीय होंगे, जिनमें छह प्रश्नों का उत्तर देना होगा, प्रत्येक के लिए दो अंक होंगे.

39 से 46 प्रश्न लघु उत्तरीय होंगे, इस में से भी चार प्रश्नों का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न के तीन अंक मिलेंगे. 47 से 52 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय रहेंगे, जिनमें चार प्रश्नों का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच अंक निर्धारित हैं.

Share with family and friends: