रांची: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर जम कर हल्ला बोला है. मोदी सरकार पर देश की अर्जित संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो संपत्तियां बनाई थी, मोदी सरकार एक-एक कर बेच रही है. देश में अडानी-अंबानी की संपत्ति तो बढ़ रही है, लेकिन आम आदमी का बुरा हाल है. महंगाई अपने चरम पर है.
ड्रग मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के नाक के नीचे कई अवैध काम किए जा रहे है. अमेजन द्वारा केंद्र सरकार को 800546 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की बात सामने आई है. क्या केंद्र सरकार इस मामले में कोई स्पष्टीकरण देगी?
तारिक अनवर ने कहा कि देश के सामने कांग्रेस ही विकल्प है. यह पूछे जाने पर कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विकल्प कैसे बन सकती है, तारिक अनवर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, कांग्रेस एक जनतांत्रिक पार्टी है, कांगेस में सभी को आवाज उठाने का अधिकार है.