Patna : आज पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसी पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश को बचाने की है।
हेमंत सोरेन ने कहा, “ये वोट किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का है। सत्ता पर कुछ चालाक और ताकतवर लोगों ने पैसे और ताकत के दम पर कब्जा कर लिया है। अगर आज हम नहीं चेते, तो फिर कभी मौका नहीं मिलेगा।” उन्होंने कहा कि पिछले 13 सालों में किसान, मजदूर और आम लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन जब-जब जनता एकजुट हुई है, विजय भी पाई है।
Breaking : केन्द्र सरकार ने साजिश के तहत जेल में बंद रखा
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। सोरेन ने दावा किया कि वोट चोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है और चोरी करने वाले चेहरे बेनकाब हो चुके हैं।
अपने निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी लंबे समय तक जेल में रखा गया। यहां तक कि लोकसभा चुनाव भी जेल से लड़ना पड़ा, नहीं तो उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाता।
सीएम ने कहा कि यह चुनाव गरीबों और आम जनता के लिए सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि पूरे देश को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और सही निर्णय लें।
Highlights