मोदी-नीतीश के लिए गांव के गरीब हैं तैयार, फिर बनेगा बिहार मे NDA सरकार : अजीत
नालंदा: राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी क्षेत्र के हरिचंदा बाजार में किसान मजदूर युवा जन संवाद कार्यक्रम चलाया। इस क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर लोगों ने स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राशन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा रखा। मौके पर अजीत कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया। उन्होंने ने उपस्थित लोगों से केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लिया।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा मुफ्त में राशन व नगदी दिए जाने, बीमार व लाचार लोगों को मुफ्त में 5 लाख का इलाज की सुविधा, किसान सम्मन निधि, विश्वकर्म योजना के तहत लघु उद्योग लगाने के लिए पूंजी व औजार की सुविधा, बेटियों को पढ़ने के लिए आर्थिक मदद, गांव के लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा एवं बेघर को पक्का मकान देने की योजना ने समाज के गरीब तबके के लोगों को व्यवस्थित जीवन जीने के लिए एक बड़ा आधार दिया है। ऐसे में समाज के कमजोर तबके के लोगो में मोदी व नीतीश जी के प्रति काफी विश्वास जगह है।
यह भी पढ़ें – बिहार में लगातार हो रहा ढांचागत निर्माण, विकास की राह पर अग्रसर है राज्य
इस मौके पर अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मै जिस गांव में जा रहा हूं वहां के कार्यक्रम में लोगों का बड़ा जुटान यह साबित करता है कि समाज के गरीब तबके के लोगों का मोदी व नीतीश जी के प्रति बड़ा भरोसा है, आने वाले विधानसभा के चुनाव में वे हर हालत में फिर से बिहार में एनडीए का सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी द्वारिका साह तथा संचालन संतोष जयसवाल ने किया।
जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चंद्र शाह, लखविंदर दास, राजेश जायसवाल, डॉक्टर अशोक राय, सुरेंद्र शाह, सरपंच मनोज पंडित, शंभु राय, अमित शाह, नाथू भगत, राजेश दास, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नसरुद्दीन, मोहम्मद सरफुद्दीन, कृष्ण यादव, शत्रुघन यादव, शत्रुघ्न पासवान समेत अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के अभाव में नहीं जाएगी जान, डेढ़ लाख रूपये तक का मुफ्त में…