Modi Oath Ceremony: आज नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कर्यकाल के लिए प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई। वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री हो गये हैं। इससे पहले लगातार तीन बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पीएम पद की शपथ ली थी। वहीं जेपी नड्डा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ही।
Highlights
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे हैं।
Modi Oath Ceremony:
वहीं नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संवैधानिक कर्तव्य के कारण इस समारोह में शामिल हो रहा हूं। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा कर्तव्य है।
Modi Oath Ceremony:
इस शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।