पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दूसरे चरण के प्रचार के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता कल यानी छह नवंबर को एक बार फिर का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जबकि केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह कल तीन बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की कल यानी छह नवंबर को पहली सभा अररिया और दूसरी रैली भागलपुर में होगी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री की पहली रैली बगहा व बेतिया, दूसरी जनसभा मोतिहारी और तीसरी और अंतिम जनसभा मधुबनी में होगी। एनडीए गठबंधन बिहार चुनाव को लेकर पूरी दमखम लगा दी है। एनडीए सहित गठबंधन के सभी बड़े नेता धुंआधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं।

आज जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने किया धुंआधार प्रचार
आपको बता दें कि आज यानी पांच नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दो चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा की। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो चुनावी रैली को संबोधित किया। साथ ही और कई नेता ने चुनावी रैली की। पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। साथ ही कल यानी छह नवंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : नरकटियागंज में बोले जेपी नड्डा- मोदी के आशीर्वाद से नीतीश ने बिहार को दिया ‘HIRA’
Highlights




































