Saturday, August 30, 2025

Related Posts

लालू को मोदी की सलाह, JDU तोड़ तेजस्वी को बनायें CM

Patna- पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव को

जदयू के पांच विधाायकों को तोड़ कर सीएम बनाने की सलाह दी है.

उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार को अपनी बात से पलटने से जरा भी देरी नहीं लगती,

इसलिए इस बार बिना देरी किये जदयू के मात्र पांच विधायकों को तोड़ कर तेजस्वी को

मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा कर लीजिये.

किसी भी डील पर विश्वास नहीं करें जगदानंद – सुशील मोदी

अपने आगे के ट्वीट में सुशील मोदी लिखते हैं कि जगदानंद किसी भी डील को लेकर कोई गलतफहमी नहीं पाले.

जिसने दो बार लालू और दो बार भाजपा को धोखा दियाा, वह कभी विश्वसनीय नहीं हो सकता.

नीतीश कुमार को यह मालूम है कि वह प्रधानमंत्री बनने नहीं जा रहे हैं,

इसीलिए किसी भी डील पर बिहार की गद्दी तेजस्वी को सौंपने की गलती नहीं करेंगे

और यदि ऐसा उन्होंने किया तो वह कहीं के भी नहीं रहेंगे.

लालू से हाथ मिलाकर नीतीश ने तोड़ा निवेशकों का विश्वास

सुशील मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा कि लालू से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने निवेशकों को भरोसा तोड़ दिया है. महागठबंधन की सरकार बनने की व्यापारियों के साथ लूटपाट और हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

एनटीपीसी में एक माह के अन्दर दो बार फायरिंग की वारदात हुई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,

सुशील मोदी के ट्वीट पर मजे ले रहें हैं लोग

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर लोग मजे भी ले रहे हैं, एक ट्वीटर एकांउट धारक ने लिखा है कि

अभी बेल पक्का नहीं है सुशील जी, कब तक पेड़ के नीचे इंतजार कीजियेगा. जाईये पार्टी नेतृत्व से गिड़गिड़ा कर कोई पद ले लीजिये. इधर अभी कुछो होने वाला नहीं है. बस आप लोग को रोना ही रोना है.

जदयू का बिहार में कोई भविष्य नहीं-सुशील मोदी

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe