Bihar Jharkhand News

मोहन भागवत जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में पहुंचे भागलपुर

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

BHAGALPUR : संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को सिल्क सिटी भागलपुर के दौरे पर हैं. संघ प्रमुख आज सुबह नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से कुप्पाघाट महर्षि मेंही आश्रम के लिए रवाना हो गए. मोहन भागवत को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ, चरमपंथी और नक्सली संगठनों की धमकी के बाद केंद्रीय सुरक्षा अलर्ट है. उनके आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन से लेकर आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है.

मोहन भागवत आश्रम में गुरुनिवास का करेंगे उद्घाटन

नवगछिया स्टेशन परिसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. संघ प्रमुख जेड प्लस सुरक्षा घेरे में भागलपुर पहुंचे. आश्रम जाने के लिए उनका काफिला रवाना हो गया. कारकेड में 14 वाहनों के अलावा संतमत महासभा से जुड़ी 40 से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल रहा.

उनके आगमन को लेकर बरारी मार्ग में 6-1 की फोर्स लगाई गई है.

बैरियर मोड़, काली स्थान, राय हरि मोहन ठाकुर बहादुर

उच्च विद्यालय मोड़, जिलेबिया मोड़, हाउसिंग बोर्ड चौक, मायागंज डीवीसी मोड़ के पास जवान तैनात किए गए.

कार्यक्रम को लेकर 68 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.

बुधवार से ही आश्रम परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है.

गुरुवार को जांच के बाद ही आश्रम में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्रम में गुरुवार को मॉकड्रिल किया गया.

विक्रमशिला पुल कनिष्क मोड़ से लेकर आश्रम और शहर

के विभिन्न क्षेत्रों में 68 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ

पुलिस की तैनाती की गयी है. सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने

बताया कि आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

रिपोर्ट : अंजनी कुमार कश्यप

Recent Posts

Follow Us