Bihar Jharkhand News

मोहन भागवत, बाबा रामदेव की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योगगुरु बाबा रामदेव की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिए हो गई हैं. दस फरवरी को ये दोनों लोग भागलपुर पहुंचेंगे और कुप्पा घाट सेवा आश्रम जाएंगे.

यहां वो गुरु निवास के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनकी यात्रा और कार्यक्रमों को देखते हुए स्थानीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं.  

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योगगुरु बाबा रामदेव की फाइल फोटो

एसएसपी ने आश्रम जाकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सोमवार की शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी आनंद कुमार खुद कुप्पा घाट सेवा आश्रम परिसर में पहुंचे. वहां उन्होने आचार्य श्री हरिनंदन बाबा और महासभा के दूसरे पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की.

एसएसपी ने उन्हे पूरी सुरक्षा और शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था का भरोसा दिलाया.

 अलर्ड मोड पर यात्रा को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया

मोहन भागवत और बाबा रामदेव के भागलपुर को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के पदाधिकारी भी भागलपुर में कैंप कर रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इस पर खास तौर से ध्यान दे रहे हैं.

इसके साथ ही इलाके में हो रही गतिविधियों पर भी उनकी पैनी नज़र है.

एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि मोहन भागवत को जेड प्लस और बाबा रामदेव तो जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

कुप्पा घाट सेवा आश्रम परिसर में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुप्पा घाट सेवा आश्रम परिसर और आस पास के इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

विशेष कर वीआइपी मूवमेंट को लेकर भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानों सहित रिजर्व बलों को अलर्ट पर रखा गया है.

पहले से पुलिस के जवानों का तैनाती किया गया है.

इन दिनों कार्यक्रम को लेकर कुप्पा घाट सेवा आश्रम परिसर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

Recent Posts

Follow Us