6 घंटे में 200 से ज्यादा मोबाइल और पर्स की चोरी

6 घंटे में 200 से ज्यादा मोबाइल और पर्स की चोरी

रांची: राजधानी में 6 घंटे की रामनवमी जुलूस के दौरान मेन रोड में 200 से अधिक मोबाईल व पर्स की चोरी हो गई। चोरी की इन घटनाओं को लेकर कोतवाली थाना में 40, डेली मार्केट थाना में 37 और लोवर बाजार थाने मे 17 मामले दर्ज किये गये।

इसको लेकर एक और जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनूसार मामले को लेकर जब पीड़ित थाने में पहुंच तो उन्हे मामला दर्ज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई पीड़ित को तो घटना दुसरे थाने का बाता कर मामला दर्ज ही नहीं किया गया।

संबंधित इलाके के थाने में पहुंचने पर वहां तैनात पदाधिकारी द्वारा मोबाइल के कागजात दिखाने की बात कही गई। पीड़ितों ने मोबाइल-पर्स रिसीविंग मिल जाएगी।

शोभायात्रा के दौरान मेन रोड में साहिबगंज का बच्चा चोर सक्रिय रहा। भीड़ में शामिल लोगों ने 5 बच्चे को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। 3 बच्चे को कोतवाली और 2 बच्चे को डेली मार्केट थाने में रखा गया है।

फिलहाल पकड़े गए बच्चे से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। चोरी होने के बाद थाना पहुंचकर आवेदन देने वालों को रिसीविंग तक नहीं देने की बात कही।

थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शोभायात्रा की वजह से सभी पदाधिकारी ड्यूटी में लगे हैं। थानेदार के आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

 

Share with family and friends: