Friday, July 18, 2025

Related Posts

पटना सिटी से 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने 54 फिट का उठाया कांवड़

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर : पटना सिटी से पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने 54 फिट का कांवड़ उठाया है। झूमते नाचते श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम से वैद्यनाथ धाम जा रहे हैं। 54 फिट के आकर्षक कांवड़ ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। 54 फिट के कांवड़ में 54 किलो चांदी का प्रयोग किया गया है। सबसे खास कांवड़ पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर और महागौरी मंदिर भी चांदी का ही है। 54 घंटे में श्रद्धालु वैद्यनाथ धाम पहुंच जाते हैं। वैद्यनाथ धाम में दोनों मंदिर के बीच दूरी 54 फिट है। इसलिए कांवड़ भी 54 फिट का ही होता है। पटना के विशाल शिवधारी संघ के सदस्य 2008 से लेकर जा रहे हैं। आगे आगे श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद ढोल मंजीरा पर झूमते नाचते बोलबम जय घोष करते हुए वैद्यनाथ धाम जा रहे हैं। पटना के श्रद्धालुओं का जोश देखते बन रहा है।

यह भी पढ़े : कांवरिया श्रद्धालु के लिए रेलवे प्रशासन ने भी की है तैयारी, सभी ट्रेनों का दो से पांच मिनट होता है ठहराव…

राजीव रंजन की रिपोर्ट