Sunday, July 27, 2025

Related Posts

Bokaro: सहोदया के माइलस्टोन में 30 स्कूलों के 60 से अधिक टॉपर किए गए सम्मानित

Bokaro: सपने जरूर देखें और उन सपनों का पीछा करते हुए जुनून, लगातार मेहनत एवं लगन के साथ उन्हें प्राप्त करें। जब आप उत्कृष्टता पा लेंगे, तो सफलता खुद-ब-खुद आपके कदम चूमेगी। प्रेरणा भरे ये शब्द, उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गढ़िदेशी के हैं। शनिवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह माइलस्टोन 2025 को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

समारोह में सहोदया से जुड़े विद्यालयों के सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 60 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को करतल ध्वनि के बीच सम्मानित किया गया। कुल 30 विद्यालयों ने माइलस्टोन के लिए अपना पंजीकरण कराया था। आईजी गढ़िदेशी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों को सफल जीवन के गुर सिखाए।

उन्होंने बच्चों को कहा कि केवल परीक्षा में अच्छे अंक पा लेना ही सफलता नहीं, जीवन की असल कामयाबी आपके द्वारा अर्जित नैतिक मूल्य, विनम्रता, अनुशासन और मानवीय संवेदना से ही है। समाजहित में आपके योगदान ही याद रह जाते हैं, बाकी सब अस्थायी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी वातावरण में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने, समय के साथ चलने, अपनी रुचि बरकरार रखने, किसी भी परिस्थिति का सामना करने, कार्य व व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने तथा प्रेरणाप्रद पुस्तकें पढ़ने का भी संदेश दिया।

अपने छात्र-जीवन के अनुभव साझा करते हुए आईजी ने बताया कि उनके पिता और तीन बहनों का भी शिक्षण पेशा से जुड़ाव रहा है, इसलिए उनके हृदय में शिक्षकों के लिए विशेष स्थान है। वास्तव में शिक्षक ही समाज के प्रथम स्तंभ हैं और माता-पिता समाज के पहले शिक्षक, इसलिए बच्चे उनका सदैव सम्मान करें। उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने के सहोदया के इस प्रयास तथा डीपीएस बोकारो के आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की।

विकसित भारत-निर्माण की बुनियाद हैं विद्यार्थी : डॉ. गंगवार

आरंभ में उपस्थित सभी अभ्यागतों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सहोदया तथा माइलस्टोन कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कहा कि साथ मिलकर चलना और साथ उदीयमान होना ही सहोदया का ध्येय है। साथ चलकर ही हम एक बेहतर राष्ट्र-निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने आज के विद्यार्थियों को कल का ग्लोबल लीडर और 2047 के विकसित भारत-निर्माण की बुनियाद बताते हुए इसी प्रकार निरंतर अपने जीवन में मील के पत्थर स्थापित करते रहने का संदेश दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध

इसके पूर्व, समारोह का उद्घाटन आईजी गढ़िदेशी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत गान एवं विद्यालय गीत की सुरीली प्रस्तुति के उपरांत गणेश वंदना पर आधारित छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों की भरपूर सराहना पाई। इस क्रम में सहोदया की तरफ से मुख्य अतिथि को शॉल से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मौके पर सहोदया के उपाध्यक्ष एवं जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद, प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद, अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य रंजीत कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विजय ठाकुर एवं शैक्षणिक समन्वयक अक्षत कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe