टॉप-10 अपराधी तिरेल यादव गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड समेत कई वारदातों में था आरोपित

गया : तिरेल यादव गिरफ्तार – बिहार के गया से एक बड़ी खबर है। पुलिस की टीम में टॉप टेन में शामिल अपराधी सुजीत कुमार यादव उर्फ तिरेल यादव को गिरफ्तार किया है। तिरेल यादव दोहरे हत्याकांड समेत आठ वारदातों में आरोपित था। यह पिछले कई महीनो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बनारस से हजारीबाग जाने के क्रम में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई।

पुलिस के अनुसार गया जिले का टॉप टेन अपराधी सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव अपना ठिकाना बदलकर फरार चल रहा था। पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में वह सफल हो जा रहा था। वहीं टेक्निकल सेल की मदद से इसकी तलाश की जा रही थी। इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि तिरेल यादव बनारस से हजारीबाग को निकला है। सूचना के उपरांत गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया।

 तिरेल यादव गिरफ्तार – खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में पुलिस के अभियान को देखकर तिरेल यादव भागने लगा, उसे भागते देख पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ा। इसके बाद पूरी जानकारी में सामने आया कि गया जिले का टॉप टेन अपराधी सुजीत यादव के खिलाफ गया जिले में कुल आठ कांड दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार सुजीत यादव उर्फ तिरेल यादव जिले के रामपुर थाना अंतर्गत गेवालबीघा का निवासी है। यह कई संगीन कांडों में आरोपित है।

इसके खिलाफ टनकुप्पा थाने में दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज है। इस दोहरे हत्याकांड में गवाही लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोर्ट परिसर के समीप रिशु कुमार उर्फ बाबू धोबी की हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार इसके खिलाफ दोहरे हत्याकांड में राहुल यादव, आकाश उर्फ विट्ठल, रिशु रजक उर्फ बाबू धोबी हत्याकांड समेत कई कांडों में यह आरोपित है।

इसे भी देखे

कुख्यात अपराधी तिरेल यादव की हुई है गिरफ्तारी – एसएसपी

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुख्यात अपराधी तिरेल यादव की गिरफ्तारी की गई है। इसके खिलाफ हत्या की कई घटनाओं समेत आठ कांड दर्ज हैं। इसकी तलाश हो रही थी, किंतु यह दूसरे राज्यों में छुपकर रह रहा था। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि यह बनारस से हजारीबाग को जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई तो गया की आमस थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद इसे जेल भेजा जा रहा है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: