Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

करंट लगने से मां और बेटी की मौत

वैशाली : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव में करंट लगने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि की परिजनों द्वारा तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।

प्रियंका स्नान करने के दौरान गिला कपड़े को सुखाने के लिए टांगने गई थी

बताया जा रहा है कि प्रियंका स्नान करने के दौरान गिला कपड़े को सुखाने के लिए टांगने गई थी। तभी बिजली पोल से लटके नंगे तार से चपेट में आ गई। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो शोरगुल हुआ और मां खाना बनाने छोड़कर बेटी को बचाने गई थी तभी उसकी मां संगीता देवी भी करंट के चपेट में आ गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन किया और बिजली बंद होने के बाद दोनों मां बेटी को उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

थानाध्यक्ष ने कहा- करंट लगने से मां-बेटी की हुई है मौत, जांच पड़ताल जारी

बताया जाता है मृतिका अनिल चौधरी की पत्नी संगीता देवी (40) और उन्हीं की पुत्री प्रियंका कुमारी (18) वर्षीय बताई गई है। जो तीन बहन और दो भाई में दूसरी है और वो बीए पार्ट-1 में पढ़ाई करती थीं। इस घटना के संबंध में मृतका के चाचा ने कहा कि बेटी स्नान करने कुवां पर गई थी। इसी दौरान कपड़े टांगने के दौरान करंट लग गया शोरगुल होने पर पत्नी को कुछ समझ नहीं आया और उसे हटाने गई थी तभी वो भी करंट के चपेट में आ गई थी। घटना के संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि करंट लगने से मां बेटी की मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से छात्रा की मौत…

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...