Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सास-बहू का रिश्ता हुआ शर्मसार, बेरहमी से कर दी पिटाई, आईं गंभीर चोट

बांका : पतोहू के बिस्तर के नीचे बकरी के जाने के बकरी की पिटाई करने से रोकने पर बुजुर्ग सास की ही पतोहू ने बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना शम्भूगंज थाना क्षेत्र के निझरी की है। जख्मी महिला को उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर स्थिति में उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।

सास-बहू का रिश्ता हुआ शर्मसार, बेरहमी से कर दी पिटाई, आईं गंभीर चोट

चौकी के नीचे 2 बकरी घुस गयी थी जिसे लाठी डंडे से पतोहू पिट रही थी – जख्मी महिला

आपको बता दें कि घटना के बाबत जख्मी महिला ने बताया कि पतोहू करुणा देवी के चौकी के नीचे दो बकरी घुस गई थी जिसे लाठी डंडे से पिट रही थी। बकरी के पिटे जाने से रोकने पर गुस्साई पतोहू ने सास को डंडे से बेरहमी से इतनी पिटाई करने के बाद एक पैर टूट कर झूल गया है और मांस के लोथड़े बाहर निकल चुका है।

पीड़ित सास ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया मामला

वहीं पीड़ित महिला की मानें तो अक्सर पतोहू द्वारा पिटाई करने को लेकर पूर्व में भी थाना को शिकायत की गई। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आज भी पिटाई हुई है। फिलहाल महिला को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : दोस्त की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

दीपक कुमार की रिपोर्ट