Friday, August 29, 2025

Related Posts

पटना में MLZS का एडुवर्स 3.0 : स्कूल नेताओं को दी नई दिशा

पटना : Mount Litera Zee स्कूल्स जी लर्न लिमिटेड ने अपने विद्यालय श्रृंखला माउंट लिटेरा जी स्कूल्स (MLZS) के माध्यम से एडुवर्स 3.0 का आयोजन किया। यह दो दिवसीय नेतृत्व एवं क्षमता-विकास कार्यक्रम गांधी मैदान पटना में 28 एवं 29 अगस्त 2025 को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र के 22 प्राचार्यों ने बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भाग लिया। एमएलज़ेडएस नेटवर्क के शैक्षणिक नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने शिक्षा में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को साझा किया और नवाचारी दृष्टिकोणों पर चर्चा की। सत्रों में लीडरशिप एगिलिटी, निर्णय-निर्माण में भावनात्मक बुद्धिमत्ता, नोवा पेडागॉजी, कक्षा अवलोकन और वैल्यू-एडेड सेवाओं पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही लर्नर-सेंट्रिक पेडागॉजी, माइक्रो-लर्निंग और फ्लिप्ड क्लासरूम पर इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का नेतृत्व और संचालन Mount Litera Zee School टीम द्वारा किया गया

कार्यक्रम का नेतृत्व और संचालन MLZS टीम द्वारा किया गया, जिसमें बिज़नेस हेड, ज़ी लर्न विकास श्रीवास्तव, हेड एकेडमिक्स किंग्स्टन डीसूजा, रीजनल स्कूल डायरेक्टर, ईस्ट चंद्रमा प्रधान, हेड ट्रेनिंग पारोमिता चट्टोपाध्याय, रीजनल बिजनेस मैनेजर ईस्ट अमरेन्द्र कुमार, क्लस्टर स्कूल डायरेक्टर डॉ. जेबा तसलीम, क्लस्टर स्कूल डायरेक्टर सरमिष्ठा दत्ता, सीनियर सीबीएम प्रीय रंजन सिंह और सीबीएम विजय सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का समापन वैलेडिक्टरी सेरेमनी के साथ हुआ, जहां विभिन्न स्कूलों की उपलब्धियों और श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को सम्मानित किया गया। Mount Litera Zee School Eduverse 3.0 ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और नेतृत्व को बढ़ावा देने में MLZS की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

यह भी पढ़े : Goal ने पूरे किए 28 वर्ष, छात्रों के बीच बन चुका है….

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe