डीवीसी के साथ समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त 

बेरमो: दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी ) बेरमो के चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल पावर प्लांट में पिछले तीन दिनों से चल रहे गेट जाम आंदोलन आज देर शाम संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं डीवीसी प्रबंधन के बीच डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया ।

आंदोलन विगत 3 अक्टूबर से चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल पावर प्लांट के समक्ष विभिन्न राजनीतिक पार्टी के संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा अनिश्चितकालीन चलाया जा रहा था जो आज तीसरे दिन भी जारी रहा । जिसका नेतृत्व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह कर रहे थे । दो पक्षीय समझौता वार्ता में पेंशनधारियों के क्वार्टर का 25 गुना बढ़ोतरी को स्थगित कर दिया गया । पूर्व की तरह सामान्य भाड़ा लिए जाएंगे तथा डीवीसी के संयुक्त यूनियन के साथ वार्ता के बाद 25 गुना बढ़ोतरी ते के बाद लागू किया गया ।

डीवीसी प्लांट के 30 किलोमीटर परिधि एरिया में रहने वाले स्थानीय कर्मचारियों को लीजिंग मेंर क्वार्टर दिया जाएगा । प्लांट मैं 75% स्थानीय लोगों को ठेके कार्य में रखे जाएंगे । कैजुअल ड्राइवर कर्मचारियों को ठेका कार्य मे रखे जाएंगे मुख्य रूप से समझौता वार्ता में तय किया गया ।

समझौता वार्ता में डीवीसी प्रबंधन की ओर से डीवीसी अध्यक्ष एम रघुराम , एस एन दत्ता , मेंबर सचिव श्री जे मथाई , एग्जीक्यूटिव चीफ अजय दत्त एवं एच आर निर्देशक राकेश रंजन वही संयुक्त मोर्चा की ओर से आंदोलन के नेतृत्व करता विधायक कुमार जय मंगल सिंह , हीरा लाल मांझी , जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह , चंद्रपुर प्रमुख चांदनी परवीन , मोहम्मद इस्लाम अंसारी मौजूद थे । चन्द्रपुरा डीवीसी एचओपी मनोज ठाकुर ने आज बताया कि विद्युत का लोड कम कर 290 मेगावाट किया जा रहा है । कोयला भी आना शुरू हो गया है ।

Share with family and friends: