धनबाद में पीएम आवास समेत पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कुष्ट रोगियों का आंदोलन

धनबाद: झारखंड राज्य कुष्ठ कल्याण समिति द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। उनकी मांग है कि उन्हें पीएम आवास,पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की मांग एवं सामाजिक तिरस्कार के विरोध में आंदोलन किया। राज्य के सभी कुष्ठ रोग प्रभावित लोगों के लिए पांच सूत्री मांग रखी गई।

जाने क्या है मांग

धरने पर कुष्ट रोगियों को मिलने वाली पेंशन 1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 3500 करने, सभी परिवारों के लिए जो कुष्ठ कॉलोनी में रहते हैं जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास की सुविधा सहित अन्य मांगे शामिल है।

वहीं समिति के मुख्य संरक्षक डॉ विनोद कुमार मंडल ने बताया कि कुष्ठ रोगी जो समाज से बहिष्कृत हैं इन्हें प्रतिदिन तिरस्कार झेलना पड़ता है उनके पांच सूत्री मांगों का सरकार को यथाशीघ्र समाधान करना चाहिए।

Share with family and friends: