Patna- कांग्रेस पार्टी से राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि अमित शाह की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोची वाली हो गयी है.
बिहार जैसा राज्य हाथ से निकलने के बाद भाजपा के अंदर अजीब तरह की बेचैनी है.
दरअसल नीतीश कुमार ने भाजपा को उसकी औकात दिखला दी.
बिहार में हो चुकी है जनता राज की वापसी- सांसद अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं है,
नीतीश कुमार के भाजपा छोड़ते ही बिहार जंगल राज से बाहर निकल गया.
अब बिहार में जनता राज की वापसी हो गयी है.
आरएसएस, नरेंद्र मोदी और अमित शाह कितना भी प्रयास करें,
भ्रम फैलायें, लेकिन कोई लाभ नहीं मिलने वाला.
नीतीश कुमार की सोच समझ समाजवादी पृष्ठभूमि की है,
वह लम्बे समय तक उनके साथ रह ही नहीं सकते थें.
लालू यादव ने दिया था राजनीति में मौका
यहां बतला दें कि अखिलेश को राजनीति में लाने वाले लालू यादव थें,
लेकिन बाद में वह कांग्रेस के हाथ को थाम कर अपनी राजनीति करने लगें,
नीतीश कुमार के साथ ही उनकी नहीं बनी.
फिलहाल वह बिहार कांग्रेस के कैंपेन समिति के अध्यक्ष हैं.
कई बार उन्हे बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की चर्चा होते रहती है.
अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं बिहार राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं.
वे अरवल विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं,
बाद में वह मनमोहन सरकार में वह केन्द्रीय सरकार में कृषि मंत्री भी बने.
उस वक्त में वह राजद कोटे से मंत्री बनाये गये थें,
लेकिन बाद में मनमुटाव की वजह से वह कांग्रेस मे चले गयें.
यही नहीं 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी
अखिलेश प्रसाद तरारी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे थे
लेकिन उन्हें सीपीआईएमएल के उम्मीदवार के हाथों उन्हे हार स्वीकार करना पड़ा.