Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग लोकसभा की पांचों विधानसभा में आयोजित करवा रहे निशुल्क स्वास्थय शिविर

हजारीबागः सांसद हजारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हजारीबाग लोकसभा में स्वास्थय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वे हजारीबाग लोकसभा की पांचों विधानसभा में निशुल्क स्वास्थय शिविर आयोजित करवा रहे हैं.

जिसके तहत 22 सितम्बर को बरही विधानसभा स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में इस शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शिविर का लाभ लेने पहुंचे. इस स्वास्थय शिविर में आंख, शुगर, ब्लड प्रेशर, डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड समेत अन्य महत्वपूर्व जांचें निशुल्क की गयी. यहां जनरल फिजिशियन भी उपस्थित थे. जनता ने इस शिविर की काफी सराहना की और इसके लिए जयंत सिन्हा को धन्यवाद दिया.

जयंत सिन्हा ने इस स्वास्थय शिविर का निरिक्षण कर लोगों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रयास जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. इसी उद्देश्य और संकल्प के साथ इस शिविर का आयोजन करवा रहे हैं. क्षेत्र की हर विधानसभा में यह आयोजन हो रहा है. मेरी क्षेत्रवासियों से अपील है कि वे सर्वाधिक संख्या में आकर इसका लाभ उठाएं. हम हर मोर्चे पर स्वास्थय सेवाओं को मजबूत बना रहे हैं. सबका साथ और सबका विकास हमारा मूलमंत्र है. हम जनता की सुविधा के लिए हर साधन उपलब्ध करवा रहे हैं.

सांसद जयंत सिन्हा को लोकसभा की वित्ति सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति का लगातार पांचवी बार अध्यक्ष बनाया गया है. इस नियुक्ति के बाद वे पहली बार हज़ारीबाग लोकसभा पहुंचे. इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके उपरान्त हज़ारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ में जयंत सिन्हा का विभिन्न स्थानों पर जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं, किसान मजदूर संघ व महिलाओं ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

हजारीबाग और रामगढ़ की महिलाएं नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से बेहद खुश हैं. इससे अब महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33% सीटें आरक्षित हो गयी हैं. नारी सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है. क्षेत्र की महिलाओं ने अपने सांसद का स्वागत कर इस अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री और उनका आभार व्यक्त किया.

रिपोर्टः शशांक शेखर

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe