सांसद मनन मिश्रा का हमला, मनरेगा को बताया विफल, नई ‘विवि जी राम जी’ योजना को बताया गेम चेंजर

गोपालगंज : भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं आल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को शहर स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर मनरेगा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कांग्रेस शासनकाल में शुरू जरूर हुआ, लेकिन कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था, भ्रष्टाचार और विकास के प्रति उदासीनता के कारण यह योजना अपने मूल उद्देश्य से भटक गई और पूरी तरह विफल साबित हुई।

हाल ही में देश के 55 जिलों में कराए गए सर्वे में करीब तीन अरब रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है – MP मनन कुमार मिश्रा

राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि हाल ही में देश के 55 जिलों में कराए गए सर्वे में करीब तीन अरब रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है। मनरेगा के नाम पर मिट्टी कटाई और भराई जैसे कागजी काम दिखाकर फर्जी विकास प्रस्तुत किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। मिश्रा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस भारी-भरकम भ्रष्टाचार पर कोई ठोस जवाब देने में विफल रहा है।

MP Manan Mishra 1 22Scope News

‘विवि जी राम जी योजना को बताया भ्रष्टाचार मुक्त व विकासोन्मुख’

मनन मिश्रा ने कहा कि मनरेगा की खामियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 में विवि जी राम जी (विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन गारंटी) योजना लागू की है। इस नई योजना को उन्होंने गरीब श्रमिकों और किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर करार दिया।

मनन कुमार मिश्रा ने कहा- इस योजना में विचौलियों की भूमिका समाप्त कर दी गई है

उन्होंने कहा कि इस योजना में विचौलियों की भूमिका समाप्त कर दी गई है और लाभ सीधे पात्र किसानों व श्रमिकों तक पहुंचेगा। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि विरोधी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि नई योजना पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त है।

MP Manan Mishra 2 1 22Scope News

2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का विश्वास – BJP MP

देश की प्रगति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार, आजीविका और समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि विवि जी राम जी योजना आने वाले वर्षों में देश की विकास यात्रा को नई गति देगी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा और विश्व गुरु बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा। प्रेसवार्ता के अंत में मनन मिश्रा ने लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और नई योजना को समझें, क्योंकि यह देश को तेज विकास की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़े : 2047 तक विकसित भारत के लिए विकसित गांव बनाना मोदी सरकार का संकल्‍प – रामकृपाल यादव

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img