Hazaribagh : हजारीबाग वासियों का चिर परिचित लंबी दूरी की ट्रेन का मांग बुधवार को पूरा हो गया. हजारीबाग को गया- लोकमान्य तिलक ट्रेन का तोहफा मिला है. जो गया से शुरू होकर मुंबई पहुंचेगी. हजारीबाग में ट्रेन का जोरदार स्वागत में किया गया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सैकड़ो की संख्या में हजारीबाग वासी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ढोल नगाड़ा के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया.
हजारीबाग के लोगों का लंबी दूरी की ट्रेन की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही थी. विजयादशमी के दिन भारत सरकार ने हजारीबाग वासियों को बड़ा तोहफा देते हुए लंबी दूरी की ट्रेन दिए. जो गया से चलेगी और मुंबई को पहुंचेगी. गया लोकमान्य तिलक बुधवार को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. हजारीबाग वासियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे.
Hazaribagh : हजारीबाग के लिए यह एक बड़ा तोहफा है-सांसद मनीष जायसवाल
ढोल नगाड़ा के साथ हजारीबाग वासियों ने भारत सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेन की सौगात भी हजारीबाग वासियों को मिलेगी. आर्थिक राजधानी से अब हजारीबाग जुट गया है. ऐसे में यह समझ जा सकता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि हजारीबाग के लिए है.
हजारीबाग शहर व बरकाकाना होते हुए मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन (22358/59) को मंजूरी दी है . जिसकी शुरुआत बुधवार 13 अक्टूबर से हो गई.
गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के बीच शुरु होने वाली नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे खुलेगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जो रांची-जमशेदपुर-नागपुर के रास्ते जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन रात 10:50 बजे खुलेगी और 38 घंटे 25 मिनट में गया पहुंचेगी .
ट्रेन का सड़क पर 21 स्टॉपेज होगा.
जिसमें कोडरमा, हज़ारीबाग़ शहर, बरकाकाना, मेश्रा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बांदेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण रेलवे स्टेशन शामिल है। यह ट्रेन गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी. यह ट्रेन 22 एलएचडी कोचों से बनी है और इसका प्राथमिक रख- रखाव गया में किया जाएगा.