पटना पहुंचे MP मनोज तिवारी, कहा पवन से करेंगे बात देंगे बढ़िया रिजल्ट

MP

MP

पटना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज थम जायेगा। दूसरे चरण के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आज पहली बार मैं चुनाव प्रचार के लिए बिहार आया हूं और अररिया से शुरू करते हुए शाम तक भागलपुर जाऊंगा। इस दौरान मनोज तिवारी ने बात करते हुए सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो लोगों के इनकम की जांच कराएंगे, उनके सोने चांदी की समीक्षा करेंगे और अल्पसंख्यक में बराबर बांट देंगे।

अब मैं समझता हूं कि अब कुछ बताने की जरूरत नहीं है कि ये लोग देश को किस तरह से बांट रहे हैं। वहीं पत्रकारों ने जब पूछा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा तो मनोज तिवारी ने कहा कि अब जिनका सूपड़ा बार बार साफ होते रहता है वे तो महारथी हो चुके हैं। उन्हें अपने गिरेबान में झांक के देखना चाहिए कि क्यों उन्हें बार बार झटका लग रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं और ये जो 400 पार जो है वह 418 पार हो कर आल टाइम रिकॉर्ड भी हो सकता है। जनता ने तेजस्वी को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है।

वहीं दिल्ली में मनोज तिवारी के सामने कन्हैया के मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय ने चार लाख वोट से हरा कर भेजा था अब दिल्ली वाले मुझे लगता है 5 लाख से ज्यादा से हराएंगे, क्योंकि टुकड़े टुकड़े गैंग को कोई स्वीकार करने वाला नहीं है। रोहिणी आचार्य के सम्राट चौधरी के ऊपर विवादित बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि उनलोगों का बयान और कांग्रेस का मेनिफेस्टो जब देखेंगे तो समझ में आएगा कि घमंडिया गठबंधन का मानसिक संतुलन खत्म हो गया है और जब कोई रसातल में जाये लागेला तो अइसने भाषा निकलेला।

पवन सिंह के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने भोजपुरी में कहा कि हम उनसे बात करब कि उ राष्ट्रवादी व्यक्ति हवे, एहसे राष्ट्र के विकास में आपन सहयोग दीं। उनका के हमनी आसनसोल से टिकट देहनी जा ओजा से खुदे पवन नाही कइले बाकि भविष्य में उनकर ध्यान रखल जाइ। हम उनका से बात करब। मनोज तिवारी ने पवन सिंह को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि हम उनसे बात करेंगे और समझायेंगे और आपलोग को बहुत अच्छा रिजल्ट देंगे। मनोज तिवारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि चाहे जितनी भी गर्मी पड़े मतदान अवश्य करें और एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे।

पटना से विवेक पांडेय की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील

MP MP MP MP MP

MP

Share with family and friends: