MP मनोज तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, दायर हुआ परिवाद

MP मनोज तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, दायर हुआ परिवाद

दिल्ली : दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद व दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार मनोज तिवारी की मुश्किलें बढ़ सकती है। खास जाती पर तंज करने को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा सांसद दिल्ली के उत्तर पूर्वी से भाजपा के उम्मीदवार हैं। दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र से सांसद और भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी के विरुद्ध एक परिवाद दायर किया गया है। परिवाद पत्र स्वीकार करने के बाद इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।

मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नामांकन समारोह के दौरान आपत्तिजनक दिए बयान को लेकर मामला बढ़ा है। तिवारी ने बयान दिया था कि कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के नामांकन समारोह में सिर्फ आठ लोग थे जिसमें चार कहार थे। मनोज तिवारी पर आरोप लगाया गया है कि जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की गई और उनकी ओछी मानसिकता के तहत की टिप्पणी की गई और यह टिप्पणी सीधे तौर पर अपमानजनक हैं। कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े : BJP में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष, नड्डा ने दिलायी सदस्यता

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: