रांची. भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष गोड्डा से रांची वाया दुमका बासुकीनाथ वंदे भारत, गोड्डा से अजमेर वाया देवघर, खाटू श्यामजी व सलासर बालाजी के दर्शन के लिए नई ट्रेन एवं गोड्डा से गोवा वाया भागलपुर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
Highlights
निशिकांत दुबे का सोशल मीडिया पोस्ट
इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर गोड्डा से रांची वाया दुमका बासुकिनाथ वंदे भारत, गोड्डा से अजमेर वाया देवघर, खाटू श्याम जी व सलासर बालाजी के दर्शन के लिए नई ट्रेन साथ ही गोड्डा से गोवा वाया भागलपुर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा।”