पूर्णिया : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अर्जुन भवन में एक प्रेसवार्ता कर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कोशी सीमांचल की विषय पर बात किया हूं। मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे संसद में उठाए गए मुद्दों पर विचार करते हुए मेरी मांग को स्वीकार कर लिया। जिसमें बाढ़ को लेकर हाई डेम पर मुहर लगी। साथ ही साथ तीन एनएच, एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट को भी मंजूरी मिली है।
पप्पू यादव ने आगे पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि मुझे डर नहीं लगता है कि मुझे मलेशिया या पाकिस्तान से मारने की बात कोई करें। लेकिन आज जो मेसेज आया है। फोटो के साथ जिसमें रॉकेट लॉन्चर भी हैं। जब परिवार की बात आती हैं तो चिंता होती है। इसलिए मैं सारे डिटेल और फोटो गृह मंत्री अमित शाह को मेल के जरिए दिया।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने सांसद पप्पू यादव को फिर दी धमकी, कहा- कुत्ते की मौत मरोगे
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट