सांसद पप्पू ने किसान, बढ़ते अपराध व बिजली समस्याओं को लेकर खोला मोर्चा

सांसद पप्पू ने किसान, बढ़ते अपराध व बिजली समस्याओं को लेकर खोला मोर्चा

पूर्णिया : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को आयोजित किया। प्रेसवार्ता के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने किसान, बढ़ते अपराध और बिजली की समस्याओं को लेकर बात किया। उन्होंने किसानों के द्वारा तैयार किए गए मक्का और मखाना पर कहा कि आज पूर्णिया अररिया कटिहार किशनगंज मधेपुरा सुपौल सहरसा मधुबनी दरभंगा समेत कई और जिले पूरे वर्ल्ड में मखाना निर्यात करता है। बदले में किसानों को इनके उचित मूल्य नहीं मिलता है। तो ऐसे में कौन लोग हैं जो इन किसानों को बर्बाद करने पर लगे हुए है। 60 से 70 फीसदी किसान माखन की खेती करते हैं। तो 40 फीसदी किसान मक्का की खेती करते हैं।

सांसद ने कहा कि अपराध को बढ़ावा कौन दे रहा है। डीजीपी आरएस भट्टी बिहार छोड़कर क्यों जा रहे हैं। बिहार में ऐसा कौन है जो बालू, शराब, ड्रग्स और जमीन का माफिया चलाता है, इस बात को मैं सदन में भी उठाया है। जबतक सीएम नीतीश कुमार का उम्र था शरीर बहुत मजबूत था तब तक कुछ इकबाल बची थी। आज अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। मैं बहुत जल्द अपराध की पीत पत्र लाऊंगा। जिसमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी नेता, थानेदार और पदाधिकारी की संलिप्तता है। शराब माफिया का यहां बड़ा सिंडिकेट चलता है जो बिहार बंगाल और नेपाल से जुड़ा हुआ है।

मेरा साफ कहना है कि अपराधियों को तीन महीना के अंदर सजा हो या उसको सूट एंड साइड का आर्डर दिया जाए। नहीं तो मैं उन अपराधियों का साम्राज्य को समाप्त कर दूंगा। आगे सांसद बिजली के मुद्दों पर कहा कि पटना में आज आठ घंटा भी बिजली नहीं मिलती है। यहां के बिजली को बाहर बेचा जा रहा है हमारे पूर्णिया को 70 फीसदी बिजली चाहिए और पूरे जिला को 365 फीसदी बिजली चाहिए। इस दिशा में मैं मंत्री और वरीय अधिकारी से भी बात किया है तो उन्होंने कहा कि 365 फीसदी बिजली आपके पूर्णिया को हर हाल में दिया जाएगा। मैं सदन में भी बिजली चोरी के मामले को लेकर अपनी बात रखा, जिसमें यह पता चल जाएगा कि कौन बिजली बेचा है और किनको बेचा है। वहीं अंत में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप मुझे भ्रष्ट पदाधिकारी और अफसर के खिलाफ वीडियो क्लिप दें। मैं 25 हजार रुपए इनाम दूंगा और ऑडियो क्लिप अगर देंगे तो मैं आपको 10 हजार दूंगा और आपका नाम को भी मैं गुप्त रखूंगा।

यह भी पढ़े : धमकी मिलने पर पप्पू का बड़ा बयान, कहा- मैं मरने से नहीं डरता

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

Share with family and friends: