अररिया : अररिया में दीपावली से पहले सांसद प्रदीप सिंह की ओर से शहरवासियों को रोशनी की सौगात दी गई। सांसद ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। मौके पर अररिया नगर परिषद के चेयरमैन विजय मिश्रा समेत कई पार्षद और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर सांसद ने इसे दीपावली का सौगात करार देते हुए चेयरमैन से नगर को साफ सुथरा और सफाई करवाकर चकाचक करने की अपील की।
मंटू भगत की रिपोर्ट